How to make health and what to eat?

How to make good health and what to eat and how to take care of your health, this question is a common question in today's changing lifestyle. Today we are going to talk about this in this article. To take care of your health and to stay fit, it is important that you pay attention to your food and drink. It is important to pay attention to food and drink because our body gets energy from food. acchi sehat kaise banaye Below are some tips for her.

How to make health and what to eat?


Eat fruits to get good health

Eating fruits and salads in food keeps good health, there are many types of nutrients in them, which does not cause a lack of nutrients in your body and keeps your health in good health, there is a constant energy flow in your body. Is, the sugar present in it keeps your body energized by eating fruits, and maintains the sugar level in your body, yes if you have sugar disease, then you should consume fruits very carefully.

Eat healthy food for good health

If you are also doing this question on how to make good health, then you should take good and nutritious food, this will answer your question on your own.

In today's run-of-the-mill life, we consume fast food, except nutritious food, it eradicates our hunger, yes to some extent it also gives us energy, but this energy is filtered, from fast food or So you will not feel hungry for a long time, or you will feel hungry very soon, while homemade nutritious food keeps you energized for a long time, and you also maintain digestive power,

Regularly taking morning breakfast, lunch and dinner. Take it at the right time, it will make your body a habit, and your body will continue to produce and consume energy accordingly.

Use milk curd in food

For good health, it is also necessary that you keep consuming dairy products like milk, curd, buttermilk etc., it keeps you from getting the necessary fat and yogurt and buttermilk keep your digestion intact, while the milk requires vitamins and nutrients. The elements keep on matching,

Good health can not be a special shortcut, it depends on your habits and the food you take, so eat the necessary nutritious food, do not consume the roasted and oily products of the market, sometimes you can , But it is worth noting that the food should be nutritious and clean


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सेहत कैसे बनाये और क्या खाएं ?

अच्छी सेहत कैसे बनाये और क्या खाएं और अपनी सेहत का ख्याल कैसे रखे ये सवाल आजकी बदलती जीवन शैली में एक कॉमन सवाल है. आज इस आर्टिकल में हम इसी पर बात करने वालें हैं. अपनी सेहत का ख्याल रखने और चुस्त दुरुस्त रहने के लिए ज़रूरी है की आप आप अपने खान पान पर अवश्य ध्यान दे. खान पान पर ध्यान देना इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि खान पान से ही हमारे शरीर को उर्जा मिलती है. acchi sehat kaise banaye उसके लिए निचे कुछ टिप्स दिए गए है.

अच्छी सेहत पाने के लिए खाने में फलो का खूब सेवन करें

खाने में फल और सलाद लेने से अच्छी सेहत बाई रहती है, इनमे कई प्रकार के पोषक तत्व होते है, जिनको खाने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं रहती और आपकी सेहत ठीक रहती है, आपके शरीर में लगातार उर्जा का संचार बना रहता है, फल खाने से इसमें मौजूद सुगर आपके शरीर को लगातार उर्जा देती रहती है, और आपके शरीर में शुगर लेवल को बनाये रखती है, हाँ यदि आपको शुगर की बीमारी है तो फलों का सेवन बहूत ही सावधानी से करना चाहिए.

अच्छी सेहत के लिए खूब पानी पियें

अच्छी सेहत के लिए खूब पानी पीयें . कम से कम आपको एक दिन में आठ से दस गिलास पानी रोज़ पीना ज़रूरी है.यदि आपको पानी पीने की आदत नहीं और शरीर के लिए आवश्यक पानी नहीं पीते हैं तो आपको कई प्रकार की बीमारियाँ खेर लेती है, पानी की कमी के कारण आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करेगा और आपको पेट से सम्बंधित नाना प्रकार की बीमारियाँ खेर लेंगी, जैसे , बवासीर, कब्ज, गैस, एसिडिटी, त्वचा से सम्बंधित रोग इत्यादि,

अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक भोजन लें

अच्छी सेहत कैसे बनाये यदि ये सवाल आप भी कर रहे हैं तो आपको अच्छा और पोष्टिक भोजन लेना चाहिए इससे आपके सवाल का जवाब खुद बा खुद मिल जायेगा.

आजकल की भाग दौड़ वाली जिन्दगी में हम पोष्टिक भोजन को छोड़ फ़ास्ट फ़ूड का सेवन कर लेते हैं, यह हमारी भूख को तो मिटा देते है, हाँ कुछ हद तक हमें उर्जा भी प्रदान करते हैं किन्तु यह उर्जा छणिक होती है, फास्ट फ़ूड से या तो आपको बहूत देर तक भूख नहीं लगेगी, या जल्दी जल्दी भूख लगने लगेगी, जबकि घर पर बना पोष्टिक भोजन आपको लम्बे समय तक उर्जावान बनाये रखता है, और आपको पाचन शक्ति भी बनी रहती है,

नियमित रूप से सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर लेते रहे. सही समय पर ले रोज़ ले, इससे आपके शरीर को इसकी आदत बन जाएगी, और आपका शरीर इसके अनुसार उर्जा का उत्पादन और खपत करता रहेगा.

खाने में दूध दही का इस्तेमाल करें

अच्छी सेहत के लिए यह भी आवश्यक है की आप डेरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, छाछ इत्यादि का सेवन करते रहे, इससे ज़रूरी फेट आपको मिलता रहता है और दही और छाछ आपके पाचन को दुरुस्त बनाये रखते है, जबकि दूध से ज़रूरी विटामिन और पोषक तत्व मिलते रहते है,

अच्छी सेहत का कोई खास शोर्ट कट या रामबाण तरीका नहीं हो सकता ये आपकी आदतों और और आपके द्वारा लिए गए भोजन पर निर्भर करता है, इसलिए ज़रूरी पोषक तत्व वाले भोजन का सेवन कीजिये बाज़ार के भुने और तेलिय पदार्थों का सेवन बिलकुल न करें, कभी कभी ले सकते है, लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की वोह भोजन पोष्टिक और साफ सुथरा हो

आशा हैं sehat kaise banaye topic पर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा.

Comments

Popular posts from this blog

Photonics Engineering Degree-फोटोनिक्स क्या है ?

What is youtube red subscription ?

Man Booker Prize 2017 - George Saunders get this price for his book "Lincoln in the bardo"