How to make health and what to eat?
How to make good health and what to eat and how to take care of your health, this question is a common question in today's changing lifestyle. Today we are going to talk about this in this article. To take care of your health and to stay fit, it is important that you pay attention to your food and drink. It is important to pay attention to food and drink because our body gets energy from food. acchi sehat kaise banaye Below are some tips for her.
Eat fruits to get good health
Eat healthy food for good health
Use milk curd in food
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेहत कैसे बनाये और क्या खाएं ?
अच्छी सेहत कैसे बनाये और क्या खाएं और अपनी सेहत का ख्याल कैसे रखे ये सवाल आजकी बदलती जीवन शैली में एक कॉमन सवाल है. आज इस आर्टिकल में हम इसी पर बात करने वालें हैं. अपनी सेहत का ख्याल रखने और चुस्त दुरुस्त रहने के लिए ज़रूरी है की आप आप अपने खान पान पर अवश्य ध्यान दे. खान पान पर ध्यान देना इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि खान पान से ही हमारे शरीर को उर्जा मिलती है. acchi sehat kaise banaye उसके लिए निचे कुछ टिप्स दिए गए है.
अच्छी सेहत पाने के लिए खाने में फलो का खूब सेवन करें
खाने में फल और सलाद लेने से अच्छी सेहत बाई रहती है, इनमे कई प्रकार के पोषक तत्व होते है, जिनको खाने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं रहती और आपकी सेहत ठीक रहती है, आपके शरीर में लगातार उर्जा का संचार बना रहता है, फल खाने से इसमें मौजूद सुगर आपके शरीर को लगातार उर्जा देती रहती है, और आपके शरीर में शुगर लेवल को बनाये रखती है, हाँ यदि आपको शुगर की बीमारी है तो फलों का सेवन बहूत ही सावधानी से करना चाहिए.
अच्छी सेहत के लिए खूब पानी पियें
अच्छी सेहत के लिए खूब पानी पीयें . कम से कम आपको एक दिन में आठ से दस गिलास पानी रोज़ पीना ज़रूरी है.यदि आपको पानी पीने की आदत नहीं और शरीर के लिए आवश्यक पानी नहीं पीते हैं तो आपको कई प्रकार की बीमारियाँ खेर लेती है, पानी की कमी के कारण आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करेगा और आपको पेट से सम्बंधित नाना प्रकार की बीमारियाँ खेर लेंगी, जैसे , बवासीर, कब्ज, गैस, एसिडिटी, त्वचा से सम्बंधित रोग इत्यादि,
अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक भोजन लें
अच्छी सेहत कैसे बनाये यदि ये सवाल आप भी कर रहे हैं तो आपको अच्छा और पोष्टिक भोजन लेना चाहिए इससे आपके सवाल का जवाब खुद बा खुद मिल जायेगा.
आजकल की भाग दौड़ वाली जिन्दगी में हम पोष्टिक भोजन को छोड़ फ़ास्ट फ़ूड का सेवन कर लेते हैं, यह हमारी भूख को तो मिटा देते है, हाँ कुछ हद तक हमें उर्जा भी प्रदान करते हैं किन्तु यह उर्जा छणिक होती है, फास्ट फ़ूड से या तो आपको बहूत देर तक भूख नहीं लगेगी, या जल्दी जल्दी भूख लगने लगेगी, जबकि घर पर बना पोष्टिक भोजन आपको लम्बे समय तक उर्जावान बनाये रखता है, और आपको पाचन शक्ति भी बनी रहती है,
नियमित रूप से सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर लेते रहे. सही समय पर ले रोज़ ले, इससे आपके शरीर को इसकी आदत बन जाएगी, और आपका शरीर इसके अनुसार उर्जा का उत्पादन और खपत करता रहेगा.
खाने में दूध दही का इस्तेमाल करें
अच्छी सेहत के लिए यह भी आवश्यक है की आप डेरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, छाछ इत्यादि का सेवन करते रहे, इससे ज़रूरी फेट आपको मिलता रहता है और दही और छाछ आपके पाचन को दुरुस्त बनाये रखते है, जबकि दूध से ज़रूरी विटामिन और पोषक तत्व मिलते रहते है,
अच्छी सेहत का कोई खास शोर्ट कट या रामबाण तरीका नहीं हो सकता ये आपकी आदतों और और आपके द्वारा लिए गए भोजन पर निर्भर करता है, इसलिए ज़रूरी पोषक तत्व वाले भोजन का सेवन कीजिये बाज़ार के भुने और तेलिय पदार्थों का सेवन बिलकुल न करें, कभी कभी ले सकते है, लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की वोह भोजन पोष्टिक और साफ सुथरा हो
आशा हैं sehat kaise banaye topic पर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा.
Comments
Post a Comment