Photonics Engineering Degree-फोटोनिक्स क्या है ?
Photonics Engineering Degree
( Note : Article Translated By Google Translate)
___________________________________
Photonics Engineering Degree-फोटोनिक्स क्या है ?
फोटोनिक्स में रोज़गार के अवसर | Photonics Engineering Degree
मित्रो आप पेज पर हैं क्यूंकि आपने गूगल पर सर्च किया है Career in Photonics in india. मतलब आप एक दम सही जगह पर हैं और हम समझ रहे है की आप photonics के बारें में जानना चाहते हैं, photonics kya hota hai, photonics में किस प्रकार आप अपना करियर तलाश कर सकते है.
दोस्तों हम आपको सबसे पहले बताते हैं की photonics technology बारें में की photonics kya hota hai ?
Photonics kya hota hai ?
फोटोनिक्स इक्कीसवी सदी का आधुनिक विज्ञानं है, जो प्रकाश के इस्तेमाल की एक नयी तकनीक हैं, यह प्रकाश और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के एक साथ इस्तेमाल करने से जो उपकरण तैयार किये जाते हैं उन्हें photonics कहा जाता है. photonics का विकास ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स के फ्यूज़न से होता है. photonics टेक्नोलॉजी में प्रकाश को इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से प्रकाश किरणों का निर्माण करना, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पहुचाना इत्यादि शामिल है,
Photonics Technology का इस्तेमाल कहा हो रहा है ?
Career in Photonics in india के बारे में आगे बढ़ने से पहले हमे यह जानना होगा की इस तकनीक का इस्तेमाल कहाँ हो रहा है और इससे किस प्रकार लोग फायदा उठा रहे हैं,
चिकित्सा के क्षेत्र में Photonics Technology का इस्तेमाल
फोटोनिक्स तकनीक का इस्तेमाल Laser Treatment, Telecommunication, microscopy, Advance Spectroscopy, Bio-technology, micro-biology आदि बहूत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता हैं. भारत में इस तकनीक ने मेडिकल के फील्ड में सबसे तेज़ रफ़्तार पकड़ी है. फोटोनिक्स तकनीक के माध्यम से मेडिकल में सर्जरी बहुतायात में होने लगी हैं और इसके द्वारा की गयी सर्जरी से घाव कम होता है, ऑपरेशन आसानी से हो जाता है. और मरीज को ठीक होने में कम समय लगता है.
देश की सुरक्षा में Photonics Technology का इस्तेमाल (Photonics Engineering Degree)
दुनिया भर के देश इस तकनीक के माध्यम से अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बना रहे है. सुरक्षा के क्षेत्र में नाईट विज़न तकनीक का इस्तेमाल किये जाता है जो की एक photonics टेक्नोलॉजी ही है. इसकी मदद से कम दूरी के मार्का क्षमता वाले हथियरों में इसका इस्तेमाल होता हैं, जहा से लेज़र प्रकाश की किरने टारगेट को पकड़ने और उन्हें पहचानने में मदद करती है | इसलिए PHOTONICS TECHNOLOGY आज डिफेन्स की एक बड़ी ज़रूरत बन गयी है.
Career in Photonics in India
अब बात करते हैं भारत में बढ़ते इसके रोज़गार की | photonics में करियर की बात करें तो हर साल लाखों photonics पेशेवरों की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए इस खेत्र में रोज़गार की काफी सम्भावनाये है.
Salary Package in Photonics India
सैलरी पैकेज की बात करें तो शुरुआत में इस फिल्ड में 25 से 30 हज़ार का पैकेज मिल सकता है. यदि आपने इसमें पीएचडी या एमटेक किया तो इसे और बढाया जा सका है. अनुभव के आधार पर तेज़ी से सैलरी पैकेज में बढ़ोतरी होती है. विदेशों में भी भारतीय photonics टेक्नोलॉजिस्ट की मांग ज्यादा बढ़ रही है.
Photonics Engineering Degree, कैसे ले प्रवेश ?
देश के कई संस्थानों में फोटोनिक्स की पढ़ाई करवाते हैं जिनमे फोटोनिक्स का कोर्स कराने वाले संस्थान हैं : सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (केट), इंदौर/ भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू।
इस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के लिए मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ 12वीं की जरूरत होती है। वहीं पीजी लेवल पर एंट्री के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएशन की जरूरत होती है। पीएचडी के लिए फिजिक्स या फोटोनिक्स में मास्टर डिग्री की जरूरत होती है। कुछ डिप्लोमा कोर्स भी इस फील्ड में उपलब्ध है। डिप्लोमा कोर्स के जरिये आप टेक्निशियन बन सकते हैं।
Career in Photonics in India इस फील्ड में आने के लिए जरूरी है कि मैथ्स और फिजिक्स में अच्छी पकड़ हो। आशा है आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा की photonics में किस प्रकार करियर को बनाया जा सकता है. उम्मीद है आपने जो कीवर्ड (Career in Photonics in India) सर्च किया उससे सम्बंधित जानकारी आपको मिल गयी होगी.
इसी प्रकार की सरकारी नौकरी और करियर से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करते रहने के लिए सीधे हाथ पर निचे की तरफ सब्सक्राइब का बटन है उसे क्लिक करके allow कर दीजिये, भविष्य में जब भी हमारे द्वारा कोई आर्टिकल पब्लिश होगा तो आपको उसकी सूचना आपके मोबाइल, डेस्कटॉप और ईमेल के माध्यम से मिल जाएगी.
यदि यह जानकारी आपको पसंद आयी है तो इस अपने दोस्तों में शेयर कीजिये
Comments
Post a Comment